You are here
अपनों से मिलने की चाह खींचकर लाई थी: मनन गोस्वामी Bihar India 

अपनों से मिलने की चाह खींचकर लाई थी: मनन गोस्वामी

मेरे कैमरे की नज़र हर ऐसे लोगो के पास पहुची जो इस कड़ाके की ठंढ में 4 डिग्री पारा में भी बेपरवाह दूर-दराज से अपनो से मिलने की चाह खींच कर मंथन लाई थी ओ भी इस ठंढ में…fb खोल कर कमेंट अनाप-शनाप लिख देना तो बहुत आसान है

मनन गोस्वामी/पटना
मंथन कि तो इतनी बातें है जिसे शब्दों में पिरोना तो कठिन है…भाई मगर मंथन ने एक ऐसा परिवार दिया जिससे मिल के लगा कि काश पहले हम सब कहा थे …मेरे कैमरे की नज़र हर ऐसे लोगो के पास पहुची जो इस कड़ाके की ठंढ में 4 डिग्री पारा में भी बेपरवाह दूर-दराज से अपनो से मिलने की चाह खींच कर मंथन लाई थी ओ भी इ ठंढ मे ,
fb खोल के कॉमेंट अनाप-शनाप लिख देना तो बहुत आसान है
समाज को एक बेहतर सोच ही समाज में व्याप्त कुरीतियों से दूर कर सकती है
आप किसी को अच्छा नही कह सकते तो बुरा भी नही कहो यार,
7 जनवरी को मंथन दो शहर मे ही सही मगर अपना समाज तो जागरूक पहले से जरूर हुआ है
मुझे पूरा विश्वाश है हम सब एक दिन जरूर एक दुशरे का हाथ थामे खड़े मिलेंगे।
मै मंथन टीम के आयोजक के सभी लोगो को बहुत ही धन्यवाद तथा बधाई देना चाहूंगा इस सफल मंथन के लिए
2016 मंथन और 2018 मंथन ने मुझे बहुत से भाई ,बहन ,माताएं दोस्त दिए जिनके प्यार को मै शब्दो मे बया नही कर सकता।
मंथन मे संयोग बस मेरा छोटा भाई नही आपाये जिसके कमी को लाइव के दौरान बड़े भाई देवरत जी महसूस नही होने दिए मेरा नेटवर्क थोड़ा भी बिगड़े मेरे पीछे हमेशा खड़े मिले ये प्यार है अपनो की कार्यक्रम की सफलता के प्रयाश मे सब लगे दिखे ,तपन राय भैया हमेशा पूछते रहे सब ठीक चल रहा न ,ब्रजेश भाई साहब मिले, सीमा जी का पिता प्रेम मे जो बोलते बोलते भाउक हुई , रेखा दीदी से मिलना, राजीव भैया का जिंदगी का सफरनामा एक ऊर्जा भर गई यार ,यूपी से मेरे आए आलोक भाई, जितेंद्र भाई व्यास जी बहुत से ऐसे नाम है धर्मेंद्र भाई की ऊर्जा से भर देने वाली संबोधन आरछन मुद्दे पे सभी पटनाइट्स का एक साथ हामी भरना तमाम ऐसी बातें है मेरे भाई,
एक सुखद एहसास रहा अभी भी दो दिन से ऑफिस जा रहा हु मगर मंथन नजर से ओझल होता ही नही ,लखिन्द्र भाई साहब का समाज प्रेम, रंजन जी की बाते ज्ञान ज्योति जी की बाते राजेश जी का ऊर्जावान बाते ऐसे तमाम स्वजन को मुझे मंथन ने दिया आप सब का दिल से धन्यवाद जी
मैं रांची जाने से पहले नवीन भैया से बात किया उन्होंने कहा होटल नही रुकना है मेरे फ्लैट मे रुकना 3 रूम स्वजनों के लिए रखा हु ,संतोष वीडियो मेरे बचपन के दोस्त उनके घर नही रुकने से नाराज रहे मुझे दुबारा जाना है, मेरे गुड्डू बाबा शादीपुर,अजय भैया गेस्ट हाऊस में प्रबंध किए हुए थे जहा मैं ट्रेन छूटने के दिन रुका ,मेरे ग्रामीण मोहन जी अपने घर प्रबंध किए थे
 
ऐसा परिवार देखने को कहा मिलेगा यार इतना प्यार सुखद एहसास है जी मंथन ,जो हमारे बीच स्वजन नही रहे उनकी याद में मौन रख कर्यक्रम की सुरुआत करना संस्कृति कार्यक्रम अपने समाज के धरोहर रहे भाई अजीत अकेला जी के याद मे नवीन भैया का दिल छू लेने वाली गाना। मेरे लिए तो एक सुन्दर स्वपन जैसा अभी भी लगता है
जो बंधु शामिल नही हो पाए किशी कारण बस उनसे मेरी आग्रह अगले मंथन मे जरूर आये

आप सब का- मनन गोस्वामी,  पटना.  Mob: 9334330676

Comments on facebbok BBW group:

 

Ajit Bhatt बहुत ही सुंदर प्रस्तुति भाई नमन जी।आपने बहुत ही सुन्दर कार्यक्रम को और भी सुन्दर बना दिया ।
 
मैंने आपके लिए पहले भी लिखा था और अभी भी लिख रहा हूँ कि आयोजन को आपने बखूबी पंख लगा कर सारे दुनियां को सजीव दिखाया और सबका दिल जीत लिये है ।
 
जितना सुन्दर मंथन, उतना ही सुंदर मंथन का उद्देश्य और उससे ज्यादा सुन्दर मनन व्दारा मंथन का प्रसारण ।
आप सभी ने मंथन को “चार चाँद लगा दिए है।” आप सभी का सादर आभार ।
Manan Goswami बहुत बहुत धन्यवाद जी आपकी बिटिया ने कम मेहनत नही की मंथन को सफल बनाने मे मंथन मे आए सवी स्वजनों को फूल आर्पित और विजय तिलक लगा के स्वागत करना बहुत प्यारा रहा
आप का उतना दूर से आना इश ठंढ मे काबिले तारीफ है बहुत बहुत खुशी दी मंथन ने.
 
Ranjan Kumar You have did great job brother. I saw you are with live whole day without any break. Hats off to you.
 
Ram Sundar Dasaundhi बेहतरीन विश्लेषण
 
Manan Goswami आप का प्रोत्साहन ही हमारा मार्गदर्शन होगा अंकल, cएक सफल मंथन का श्रेय आप सभी आयोजक को जाता है
 
Sanjeev Ray बहित खूब Manan Goswami भैया👌😊
 
Sangita Roy मनन जी सर्वप्रथम तो आपको धन्यवाद देती हूँ जिनके प्रयासों से हम घर बैठे मंथन का प्रसारण देख सके।देवरथ जी का सहयोग भी दिखाई दे रहा था।आज के समय में सामाजिक मिलन कार्यक्रम होना भी अपने आप में बड़ी उपलब्धि है।
 
Deorath Kumar: बहुत सही मनन भाई
 
Deepak Kumar मनन जि ने मन से किय और बहुत सफल रहे
 
Niteshwar Prasad Rai बहुत अच्छा लग रहा है
 
Roy Tapan Bharati: मनन, मंथन पर आपकी रिपोर्ट अच्छी लगी। इसमें हर विषय की जानकारी है
 
Amita Sharma: बहुत अच्छा मंथन के लिए आपके द्वारा किया गया कार्य,नही आने वालों को भी घर बैठे सारे मंजर का लुत्फ मिला।पटना मंथन में पहली बार मिली थी आप सभी से इसलिए अपिरिचित तो बिल्कुल नही थी।बहुत अच्छे लोग हैं आप सभी।
 
Rajesh Kumar Bhatta मननजी ने तो मंथन से मन की बात रखकर हम सबों को भावुक कर दिया ।
i
Ranjeeta Kumari मै तो मंथन में नहीं जा पाई लेकिन आपका बहुत बहुत धन्यबाद ,आपकी वजह से मंथन हमें लाइव देखने का मौका मिला ।
 
Tripurari Roy Brahmbhatta अच्छी सम्प्रेषण, मंथन में आपके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता ।
 
Arvind Kumar Guddu Babu मंथन 2018 पूर्ण रूप से सफल रहा आगे भी रहेगा, कष्ट इस बात का है कि भाई के यहाँ नही आये न सेवा का मौका दिए।
 
Amit Kumar बहुत ही सुंदर प्रस्तुती बडे भाई नमन जी | आप सभी ने मंथन को ”चार चाँद ” लगा दिये |आप सभी का सादर अभार |
 
Ruby Roy बहुत ही सूंदर अभिवयक्ति मंथन की सही में सभी अपनों से मिलकर बहुत अच्छा लगा।
 
SN Sharma Manan g very nice nd polite description .
 
Mahendra Pratap Bhatt आपके जिम्मे असाधारण काम था। इसे मैं बेहद सफल मानता हूँ। क्योंकि मेरे अलग अलग शहरों के संबंधियों तक यह पहुंचा और उन लोगों ने इसकी तारीफ/प्रतिक्रिया दी। यही मीडिया और सही तरीके से आपने इस्तेमाल कर साबित कर दिया।
 
Sarita Sharma पहले लाइव अब अपनी कलम से मंथन को घर बैठे स्वजनों को दिखाने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद मनन जी!!
 
Ravi Sharma आपका भी धन्यबाद तहे दिल से मनन जी,आपके द्वारा live करने के वजह से ही हम उस पल को पटना में बैठे महसूस किए।हम एक हो कर अगर समाज को आगे बढ़ाएंगे तो जरूर सफलता मिलेगी।हर किसी को अपना ego अलग रखना होगा।।
 
Deorath KumarGroup admin आपसे मिलने का बहुत मन था भाई

Related posts

Leave a Comment