You are here
आखिरकार, स्त्री क्या है ? Chattisgarh India 

आखिरकार, स्त्री क्या है ?

यह स्त्री रूपी रचना अद्भुत है। यही हर पुरुष की ताकत है, जो उसे प्रोत्साहित करती है। वह सभी को खुश देखकर खुश रहती है। हर परिस्थिति में हंसती रहती है। उसे जो चाहिए वह लड़कर भी ले सकती है। उसके प्यार में कोइ शर्त नहीं है।

मूल लेखक: वीनू प्रजापति, प्रस्तुति: शंकर मुनि राय “गड़बड़”/राजनंदगांव

शंकर मुनि राय "गड़बड़"/राजनंदगांव
शंकर मुनि राय “गड़बड़”/राजनंदगांव

जब भगवान स्त्री की रचना कर रहे थे,तब उन्हें काफी समय लग गया । आज छठा दिन था और स्त्री की रचना अभी भी अधूरी थी। इसलिए देवदूत ने पूछा भगवन्, आप इसमें इतना समय क्यों ले रहे हो…?

भगवान ने जवाब दिया, “क्या तूने इसके सारे गुणधर्म (specifications) देखे हैं, जो इसकी रचना के लिए जरूरी हैं ?

१. यह सब परिस्थितियों को संभाल सकती है

२. यह सभी बच्चों को संभाल एवं खुश रख सकती है

३. यह अपने प्यार से घुटनों की खरोंच से लेकर टूटे हुये दिल के घाव भी भर सकती है ।

४. यह सब सिर्फ अपने दो हाथों से कर सकती है।

५. इस में सबसे बड़ा “गुणधर्म” यह है कि बीमार होने पर भी अपना ख्याल खुद रख सकती है एवं 18 घंटे काम भी कर सकती है।

देवदूत चकित रह गया और आश्चर्य से पूछा- “भगवान ! क्या यह सब दो हाथों से कर पाना संभव है ?”

भगवान ने कहा यह स्टैंडर्ड रचना है। (यह गुणधर्म सभी में है )

देवदूत ने नजदीक जाकर स्त्री को हाथ लगाया और कहा, “भगवान यह तो बहुत नाज़ुक है”

भगवान ने कहा हाँ यह बहुत ही नाज़ुक है, मगर मैने इसे बहुत ही स्ट्रांग बनाया है ।

इसमें हर परिस्थिति को संभालने की ताकत है।

देवदूत ने पूछा क्या यह सोच भी सकती है ??

भगवान ने कहा यह सोच भी सकती है और मजबूत हो कर मुकाबला भी कर सकती है।

देवदूत ने नजदीक जाकर स्त्री के गालों को हाथ लगाया और बोला, “भगवान ये तो गीले हैं , लगता है इसमें से लीकेज हो रहा है।”

भगवान बोले, “यह लीकेज नहीं है, यह इसके आँसू हैं।”

देवदूत: आँसू किस लिए ??

भगवान बोले : यह भी इसकी ताकत हैं । आँसू , इसको फरियाद करने , प्यार जताने एवं अपना अकेलापन दूर करने का तरीका है।

देवदूत: भगवान आपकी रचना अद्भुत है । आपने सब कुछ सोच कर बनाया है, आप महान हैं।

भगवान बोले-
यह स्त्री रूपी रचना अद्भुत है । यही हर पुरुष की ताकत है , जो उसे प्रोत्साहित करती है। वह सभी को खुश देखकर खुश रहतीँ है। हर परिस्थिति में हंसती रहती है । उसे जो चाहिए वह लड़ कर भी ले सकती है। उसके प्यार में कोइ शर्त नहीं है (Her love is unconditional) । उसका दिल टूट जाता है जब अपने ही उसे धोखा दे देते हैं । मगर हर परिस्थिति से समझौता करना भी ये जानती है।

देवदूत: भगवान आपकी रचना संपूर्ण है।

भगवान बोले ना, अभी इसमें एक त्रुटि है। “यह अपनी “महत्त्ता” भूल जाती है”

Comments on Facebook group: 

Shanker Muni Rai: एक मित्र ने भेजा है। बहुत अच्छा लगा तो डाल दिया।
 
Srikant Ray: स्त्री ईश्वर की अद्भुत रचना है।धन्य हैं प्रभु ! जो कि हर परिस्थितियों का सामना करने की शक्ति प्रदान किया है। पर एक अवगुण क्यों दे दिया?जोकि अपनी महत्ता को नहीं पहचान पाती । लगता है इस अवगुण को इसी लिये दे दिय कि मेरा स्थान न छिन जाय। खैर , जो भी हो ऐसी महान रचना केलिये भगवान को लख-लख शुक्रिया !
 
Ajay Prakash सूंदर रचना
 
Sharma Nirmala सच सारे काएनात की एक खूबसूरत रचना है।अतीसूंदर
 
Alok Sharma बहुत सुंदर!
 
Om Prakash Sharma सच में ।
 
Seema Sharma अत्यधिक सुन्दर रचना
 
Babita Roy Heart touching post
 
Rakesh Nandan बहुत बढ़िया और एकदम सही!
 
Omprakash Sharma एक स्मणिय , स्त्री में तर्क शक्ति पुरूषो से कहीं
 
Ashok Kumar Sharma Wonderful & The Great.
 
Rashmi Rekha ऐसा क्यो बनाया भगवान ने औरतो को
ज़ो आपनी importance भूल जाती है
 
Seema Sharma ज्ययदा महत्व से कभी कभी इंसान मे अहंकार आ जाता है इसीलिए भगवान ने ऐसा किया होगा
 
Sanjay Kumar Sharma Very nice
 
Yugesh Kumar Very true about Women..
 
Shanker Muni Rai यह संदेश भेजने वाली महिला ही है मैडम!
अपने पास इतनी समझदारी नहीं है।
 
Yashpal Sharma Very nice
 
Maharaj Chandradeep पठनीय
 
Bindu Kumari Very nice👌👌
 
Guriya Sharma Nice
 
Dharmendra Sharma Bhatt नारी शक्ति का अति सुन्दर वर्णन
 
Deorath Kumar बिन घरनी के घर भूत का डेरा, स्त्री किसी भी घर का आधार है
 
Satish Ray नारी शक्ति जिंदगी का आधार
 
Sanjai Rai Woman power
 
Anil Tiwari नारी नर की खान
 
Guddu Sharma Very nice
 
Sumant Sharma Very nice
 
Shatrughan Kumar Very true
 
Ashish Raj नारी का अदभूत विश्लेषण |
 
Mahavir Prasad Bhatt वाकई बेहद सुंदर रचना
 
Roy Tapan Bharati पठनीय.
Binod Sharma जबरदस्त लाईनाें की प्रस्तुति आपने की है। धन्यवाद
 
Vinod Shastri बहुत ही अति सुन्दर

Related posts

Leave a Comment