You are here
उप्र में पहली बार मंत्री बने थे ब्रह्मभट्ट समाज के पं. रामकुमार शास्त्री India Uttar Pradesh 

उप्र में पहली बार मंत्री बने थे ब्रह्मभट्ट समाज के पं. रामकुमार शास्त्री

1. मैंने इस ग्रुप में एक सवाल पूछा था कि आजादी के तुरत बाद उत्तर प्रदेश में ब्रह्मभट्ट समाज के कौन से शख्स प्रदेश सरकार में मंत्री बने थे? उनका नाम और गांव बताइए।
 
2. सही जवाब है- पंडित रामकुमार शास्त्री जी। वे Eastern UP में ग्राम खेसरहा,जनपद सिद्धार्थनगर के वासी थे। पहले यह इलाका बस्ती जिले में था। शास्त्री जी का नेहरु काल में जबरदस्त जलवा था पर वे निहायत ईमानदार मंत्री थे।
 
3. इस पोस्ट में दूसरी तस्वीर में मेरे साथ हैं लखनऊ में पोस्टेड Col Sanjeev Sharma जो बीते सप्ताह मेरे वसुंधरा घर पर आये थे ! वे पंडित रामकुमार शास्त्री जी के खानदान के पौत्र हैं। तीसरी तस्वीर में Col Sanjeev Sharma और उनकी धरमपत्नी Renu Sanjiva हैं जो इस ग्रुप की सक्रिय सदस्य हैं। आप दोनों को दो योग्य पुत्रियां- सोनल और सुहानी भी हैं। सोनल MA- Economics और सुहानी 9 वी क्लास में है।
 
तस्वीर में मेरे साथ हैं पंडित शास्त्री के पौत्र Col Sanjeev Sharma जो आजकल लखनऊ में पोस्टेड हैं

4. Col Sanjeev ने बताया कि उनकी पत्नी Renu इस ग्रुप की घोर प्रशंसिका हैं और पत्नी से ही प्रेरित होकर दिल्ली मुझसे मिलने आये। उन्होंने बताया कि उनके दादा पं शास्त्री जी 1935 में कांग्रेस की यूपी प्रदेश इकाई में सहायक सचिव थे। आजादी के बाद वे 1951–52 के पहले आम चुनाव में Bansi South विधानसभा सीट से पहली बार विधायक चुने गये। फिर वे मुख्य्मंत्री Pt Govind vallabh pant की सरकार में Agriculture State Minister बने। वे कब तक मंत्री रहे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई।

Comments on facebook: 

Deorath Kumar: वाह
 
Niraj Bhatt: बहुत-बहुत बधाई हो तपन सर। आपने बहुत अच्छी जानकारी उपलब्ध कराई।दिल गर्व से ऊंचा हो गया अपने समाज के पूर्वज के बारे में जानकारी पाकर। फिर से आपको धन्यवाद।
 
J Shankar Sharma बहुत बहुत धन्यवाद .मैंने बहुत बचपन में उनके पुत्र की शादी जो कमाल पुर ,अम्बेडकर नगर(पूर्व मे फैजाबाद)में हुयी थी,देखा था. उसकी धूमिल यादें हैं. मैं खेसरहा अपनी बूआ(बाबाजी की बहन) जिनकी शादी श्री सत्य नारायण भट्टजी, जो चौथियार (being owner of 25% of the total landed property of the village) से हुयी थी, भी जा चुका हूं….
 
Ajay Rai बहुत ही उम्दा जानकारी, धन्यवाद तपन भइया
 
Subodh Kr Sharma बहुत सुन्दर जानकारी दिए सर।
 
Om Prakash Sharma बहुत खुशी हुई एक लम्बे अंतराल के बाद कर्नल संजीव शर्मा की फोटो देखकर, मैं इनसे अंतिम बार तब मिला था जब वह आर्मी में नया नया कमीशन प्राप्त कर मेरे साकेत नई दिल्ली के फ्लैट में हम सबसे मिलने आये थे। यह देश के सबसे प्रतिष्ठित सैनिक स्कूल RIMC देहरादून के एक मेधावी छात्र रहे हैं और रिश्ते में मेरे अनुज कर्नल एस.पी.शर्मा (सेवा- निवृत्त) के साले हैं
 
Suman Rai बहुत अच्छी जानकारी ..अच्छा लगा इन लोगो के बारे में जानकर ।
 
Deepak Maharaj Very gud information uncle he
आप जैसे महानुभाव आदरणीय को चरण स्पर्श
 
पं. दीपक शर्मा सुंदर व उम्दा जानकारी
 
Bipin Maharaj तपन सर की यह खासियत है कि अपने समाज के जो नायाब हीरें हैं उन्हें खोजकर हमलोगों का परिचय कराते हैं। धन्यवाद सर
 
Jitendra Sharma Bhatt महत्वपूर्ण जानकारी है,इससे अधिकतर लोग बेखबर थे बहुत बहुत धन्यवाद सर जी
 
Sanjeev Ray अद्भुत, जानकारी।
 
Sangita Roy इतनी महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिये धन्यवाद।
 
Dilipkumar Pankaj बहुत अच्छा लगा इन लोगों के बारे में जानकर। गर्व का विषय है यह।
 
Alok Sharma: मेरा जबाब सही था/आभार सर
Rekha Rai बहुत खुशी हुई जानकर।इसी तरह हीरे मोती निकाल कर लाते रहिये। पूरे ग्रुप को जानकारी मिलती है। सुंदर तश्वीरें और सुंदर पल।महानुभाव संजीव और रेनू जी को सुखद मिलन की हार्दिक बधाई।
 
Om Prakash Sharma संजीव के पिता जी भी फूड इंस्पेक्टर थे
 
Alok Sharma: मै शास्त्री जी के परिवार में जिस बुआ वाले रिश्ते की जिक्र किया हूँ यह वही रिश्ता है सर/आदरणीया अर्चना राना(बबली दीदी)हमारे सगी बुआ की लड़की हैं!तीन बुआ में अर्चना दीदी की माँ हमारी बीच वाली बुआ थी!
 
Archana Rana सत्येंद्र जी पंडित बलदेव राय भट्ट हमारे व संजीव भईया के दादाजी के पिताजी थे तथा पंडित राम कुमार शास्त्री जी उनके सगे भाई के बेटे है.इस तरह वो हमारे दादाजी है पर पट्टीदार हैं .ज़िसे बिहार झारखण्ड मे गोतिया कहा जाता हैं.हम सभी एक ही खान दान के हैं.यही सही जानकारी है.
 
Sanjai Sharma Bhatt खेसरहा से आकर मेरे परदादा प अयोध्या जि नेपाल के मुडिला मे आकर बस गये थे ।
 
Geeta Bhatt हीरे की खदान है ।अच्छे लोगो की खोजना जबरदस्त है ।धन्यवाद
 
Alok Sharma: मै शास्त्री जी के परिवार में जिस बुआ वाले रिश्ते की जिक्र किया हूँ यह वही रिश्ता है सर/आदरणीया अर्चना राना(बबली दीदी)हमारे सगी बुआ की लड़की हैं!तीन बुआ में अर्चना दीदी की माँ हमारी बीच वाली बुआ थी!
 
हरिओम प्रासाद राय भट्ट: वहुत ही अच्छा परिचय करवाया सर, जानकर काफी खुशी हुई
 
Sanjai Sharma Bhatt सर आज मेरा सर गर्व से उचा हो गया क्यो कि हमारे पुर्वज खेसरहा से आकर नेपाल मे बस गये थे! हमारे दादा या परदादा कि तश्विर आँप ने मुछे दिखाये आँप को कोटि कोटि धन्यवाद ।।।
 
Manisha Prakash अनमोल तस्वीरें । बेहद खुशी हुई, आपकी इस पोस्ट को देखकर ।हमें गर्व होना चाहिए, सादर नमन ।धन्यवाद इस जानकारी के लिए ।

Related posts

Leave a Comment