You are here
छपरा के भादपा गांव में हर तरह की बुनियादी सुविधाएं Bihar India 

छपरा के भादपा गांव में हर तरह की बुनियादी सुविधाएं

भादपा गांव से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर प्रसिद्ध गोदना सिमरिया है जहां महर्षि गौतम ऋषि का आश्रम है। इसी आश्रम में भगवान श्रीराम ने माता अहिल्या को अपने चरणों से उद्धार किया था। आज भी श्रीराम भगवान का चरण स्थल इस मंदिर में हैं।

Vivek Kumar Mishra/Greater Noida

मैं एक बार पुनः आप सबको ब्रह्मभट्टवर्ल्ड के माध्यम से अपने गांव भादपा ब्रह्मभट्ट के बारे में आप सबको बताने जा रहा हूं। भादपा ब्रह्मभट्ट समाज का एक छोटा सा गांव है। यह छपरा शहर से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। हमारे गांव के दक्षिण में सरयू नदी और गंगा नदी बहती है और उत्तर में NH 19 है जो कि हाजीपुर से गाजीपुर को जोड़ता है। हमारे गांव में कुल 10 घर हैं और हर घर से आपको सरकारी नौकरी जैसे आर्मी, RPF, नेशनल हाईवे ऑफ अथॉरिटी ऑफ इंडिया, CRPF, BSF, बिहार पुलिस इत्यादि में लोग अपनी सेवाएं दे रहे हैं और कुछ लोग प्राइवेट कंपनियों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

गांव में हर एक तरह की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं जैसे सरकारी अस्पताल, बिजली, पक्की सड़क है। हमारे गांव में सावन सावन माह के आखिरी शुक्रवार की काली पूजा बहुत मशहूर है। लोग बहुत दूर से इस पूजा को देखने आते हैं। हमारे गांव से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर प्रसिद्ध गोदना सिमरिया है जहां महर्षि गौतम ऋषि का आश्रम है। इसी आश्रम में भगवान श्रीराम ने माता अहिल्या को अपने चरणों से उद्धार किया था। आज भी श्रीराम भगवान का चरण स्थल इस मंदिर में मौजूद हैं। गांव से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर ऋषि राज श्रृंगी ऋषि का आश्रम है यहां हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन मेले का आयोजन होता है और लोग बहुत दूर-दूर से इस दिन स्नान करने के लिए आते हैं। गांव के बगल में ही सरकारी विद्यालय है लेकिन बच्चे अच्छी शिक्षा के लिए छपरा शहर ही जाना पसंद करते हैं। छठ पूजा के समय जब सब लोग एकत्रित होते हैं तो गांव का माहौल बड़ा धार्मिक हो जाता है।

आप सभी को मैं बताना चाहूंगा हमारे गांव के बगल में अपने स्वजाति के बहुत से गांव हैं जैसे बिरम बरसा, ढेलहारी, भटवलिया, रसीदपुर, गूलर बागा, चैनपुर और मांझी में शनिचरा बाजार, अगर आप सबको मौका मिले तो जरूर हमारे गांव में पधारें। यहां आने के बाद आपको इन सब भी गांव में जाने का अवसर प्राप्त होगा।

(लेखक MBA करने के बाद मैं प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी Airtel में कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर के पद पर तैनात हैंं)

Comments on BBW group on facebook:

Roy Tapan Bharati: भादपा गांव की जानकारी अच्छी लगी। आप क्या करते यह भी लिखिए।
Vivek Kumar Mishra सर MBA करने के बाद मैं प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी Airtel में कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर के पद पर तैनात हूं
Sandeep Roy बहुत सुंदर।मौका मिला तो जरूर आएंगे
 
Sandeep Roy तपन सर एक सुझाव है, अगर हम आगामी ब्रह्मभट्ट समुदाय के मिलन के लिए किसी स्वजातीय गाँव को चुने तो कैसा रहे,।विचार करियेगा
 
Brajesh Roy सन्दीप बाबू जब आप चलेंगे तो हम साथ हो लेंगे,बकेई अति सुंदर गाँव की मनोरम सुंदरता है,हम सब का धार्मिक आस्था भी जुड़ा है।विवेक जी आपको कोटि2 धन्यवाद की आपने उपरोक्त तथ्य को शेयर किया।
 
Kumar Naveen विवेक जी आपको अपनी पोस्ट में कुछ और बातों का जिक्र करना चाहिए जो आपने नहीं किया है सोशल मीडिया के माध्यम से अपने गांव के अलावा अगल बगल गांव जैसे बिरम पारस,ढेलहारी भटवलिया,गुलरबागा, मांझी,रसीदपुर,जैसे गॉवो का जिक्र करना चाहिए जो भी सदस्य अपने इन बाकि गॉवो को नहीं जानते होंगे वो भी जान जायेंगे।ये सब गांव आपके गांव के इर्द गिर्द ही न है
 
Vivek Kumar Mishra तहे दिल से धन्यवाद हमारे यहां टाइटल में कई लोग शर्मा, पांडे , पंडित, मिश्रा, तिवारी , कुंवर , महाराज लिखते हैं
 
Bacha Tiwari भादपा गांव की जानकारी हमको पहले से भी है।
 
Kumar Naveen मेरा घर चंपारण हुआ,और आपको पहले से है और मैं जब भी छपरा से मांझी के रास्ते जाता हूँ तो भादपा पड़ता है अपने स्वजाति के घर तो गया नहीं हूँ लेकिन गांव देखा जरूर हूँ।
 
Vivek Kumar Mishra नवीन जी एक बात आप हमारे गांव में पधारें और हमें सेवा का मौका जरूर दें
 
Parmanand Choudhary जो गाँव गंगा और सरयू नदी के किनारे स्थित हो , उस गांव के सौभाग्य का क्या कहना।
 
Dharmendra Sharma Bhatt बहुत सुन्दर गांव है मैं 6मई को अपने भाई का बारात ले कर गया था
 
Dharmendra Ray बहुत ही सुंदर चित्रण किया आपने अपने गांव का बहुत अच्छा लगा
 
Tripurari Roy BrahmbhattaTripurari: अपने गाँव की अच्छी जानकारी दी आपने । इसी तरह लिखते भी रहिए और अपनी भी जानकारी बढ़ाते रहिए । आजकल गांवों से लोगों का आना जाना कम हो गया है । किसी खास मौके पर ही लोग गाँव जाते हैं । आप भी समयाभाव में गाँव कम ही जाते हैं । आप अपने बारें में और कुछ प्रबुद्ध जनों की भी चर्चा अगले पोस्ट में समाहित करें। धन्यवाद ।
 
Virendra Kumar Rai विवेक कुमार मिश्रा गांव का तो वर्णन किया है हम उनसे अपेक्षा करते हैं कि उसका भी वर्णन करें किन परिस्थिति में Bhatt से मिश्रा टाइटल लिख रहे हैं
 
Saheb Azad आपके गांव की भौगोलिक और जातीय समीकरण जानकर बहुत हर्ष हुआ कभी समय मिलेगा तो अपने गांव में अवश्य आएंगे और हम से जो भी हो सके हम आपके गांव को प्रोत्साहित करेंगे
 
Meena Sharma जरूर आयेगे आप के गांव । रहेंगे आप के यहां मन्जूर है
 
Vivek Kumar Mishra यह तो हम लोगों का सौभाग्य होगा कि आप हमारे यहां पधारेंगे
 
Deepak Bhatt बहुत अच्छा वर्र्ण किया. आपने दिल बाग-बाग कर दिया!
 
Deepak Maharaj बहुत सुन्दर वर्णन किया है आपने अपने गाँव के बारे में
समय आने पे कभी आयेंगे आपके गाँव
 
Priyanka Roy: अच्छी जानकारी के साथ सुंदर वर्णन.👍
 
Satyadev Sharma Nice description.

Related posts

Leave a Comment