You are here
जब डॉ मदन भट्ट जी की आँखें छलछला गईं India Uttar Pradesh 

जब डॉ मदन भट्ट जी की आँखें छलछला गईं

लखनऊ में डॉ मदन भट्ट जी को 1090 सेवा के office में आमंत्रित किया गया था। आपसबों को बता दूँ की 1090 फोन सेवा UP में महिलाओं के लिए हेल्पलाइन सेवा है, जिसमें पुलिस महिलाओं को परेशान करने वालों से तुरन्त और सख्ती से निबटती है। डॉ भट्ट ने वहाँ बड़े ध्यान से बारीकियाँ समझी और बहुमूल्य सुझाव भी दिए।

देवरथ कुमार/ नवी मुंबई

Deorathआपमें से अनेक लोग King George Medical University (KGMU) लखनऊ के Vice Chancellor डॉ. मदन भट्ट जी से परिचित होंगे। आपकी बेटी सुश्री Niharika Bhatt, IPS ने हम सबका मान बढाया है।
लखनऊ में आज डॉ मदन भट्ट जी को 1090 सेवा के office में आमंत्रित किया गया था। आपसबों को बता दूँ की 1090 फोन सेवा उत्तर प्रदेश में महिलाओं के लिए हेल्पलाइन सेवा है, जिसमे पुलिस महिलाओं को परेशान करने वालों से तुरन्त और सख्ती से निबटती है। डॉ भट्ट ने वहाँ बड़े ध्यान से बारीकियाँ समझी और बहुमूल्य सुझाव भी दिए। 1090 के कार्यालय का भ्रमण करने के दौरान डॉ भट्ट ने वहाँ काम कर रही लड़कियों से बात की और जिस तरह की शिकायतें पूरे प्रदेश की महिलाओं से मिलती हैं, उसे सुनकर प्रोफेसर भट्ट भावुक हो गए और उनकी आँखें छलछला आयीं। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने बताया था कि 1090 बहुत अच्छा काम कर रहा है लेकिन 1090 के आफिस में आये बिना समझ पाना मुश्किल है कि हमारे समाज के लिए कितनी उपयोगी है 1090।

एक आईपीएस बेटी के पिता और स्वयं केजीएमयू के वाईस चांसलर प्रोफेसर श्री भट्ट साहब की छलछलाई आँखों ने बता दिया कि भट्ट साहब कितने कोमल हृदय और बेहतरीन इन्सान हैं ईश्वर सदैव उनपर कृपा बनाये रखें।

आप सबों को जानकर खुशी होगी कि डॉ मदन भट्ट जी के बारे में ये उद्गार उत्तर प्रदेश के एक वरिष्ठ IPS अधिकारी के हैं। आप हमारे गौरव हैं भट्ट साहब।

(लेखक मुंबई में आयकर अधिकारी हैं। वे मूलत: बिहार के ब्रह्मभट्ट हैं)

Comments by Bhatt community members on facebook group:

Navin Kr Roy: अपने समाज के ऐसे रत्न का मैं नमन करता हूँ।आप और आपकी पुत्री पर पुरे समाज को गर्व है।
 
Ajeet Sharma: अपने समाज के ऐसे रत्न का मैं नमन करता हूँ।आप और आपकी पुत्री पर पुरे समाज को गर्व है।
 
Mahendra Pratap Bhatt: डॉक्टर भट्ट जी एवं आपकी योग्य पुत्री निहारिका जी आपने हमें और भट्ट समाज को गौरव प्रदान किया इसके लिए आपको धन्यवाद। ईश्वर आपको और आपके परिवार को यश और समृद्धि दें।
 
Rewti Choudhary: नमन आपको गुरूवर। आपकी आत्मजा से अपने समाज का मान बढा है।
 
हरिओम प्रासाद राय भट्ट: Very good Introduction of good person,we feel proud of you,And Thanks to Devrath Ji who brought Introduction of such great Personality among of us
 
Kaushal Kumar: Nice information
 
Ranjan Kumar: Very nice introduction about a proud person.
 
Dilipkumar Pankaj: Feel proud
 
Dipak Kunwar: Nice information
 
Radhey Shyam Rai Shyamrohtasi: काश सारे समाज की बेटियाँ इसी तरह आगे बढ़ती गर्वित महसूस कर रहा हूँ
 
Mahavir Prasad Bhatt: देवरथ जी को धन्यवाद. भट्ट शाहब और उनकी बेटी को लाखो बधाई। आशा है भट्ट शाहब स्वजातीय समाज से जुड कर हमारे पथ प्रदर्शक बनेगें.
 
गौतम शरमा: अति सुंदर लाजबाब
 
Guddu Sharma: Nice information
 
Manisha Prakash: Great proud moments.
 
Manjit Kumar Tiwari अच्छी जानकारी देने के लिए देवरथ जी को कोटिशः धन्यवाद ।
 
Suman Rai समाज के योग्य लोगो के बारे में जानकर बहुत अच्छा लगता है।देवरथ जी ये एक अच्छी पोस्ट है ।
 
Roy Archana Really a nice post !!
 
Ramesh Sharma: भट्ट सर् स्वयं एवं उनका समूर्ण परिवार भट्ट समाज के गौरव है, ऐसे परिवार को कोटि कोटि प्रणाम ।
देवरथ भाई ऐसे सामाजिक और रचनात्मक पोस्ट के प्रति आभार ।
 
Sushil Bhardwaj Proud moments
 
Nalini Sharma: Nice post
 
Sudhakar Bhatt: ब्रह्मभट्ट समाज आदिकाल से ही समाज के प्रति समावेशी, उदारवादी दृष्टिकोण रखता आया है खासकर महिलायो के सुरक्षा एव सम्मन को लेकर शुरु से ही काफी सँजिदा रहा है. मदन भट्ट सर उसके अत्यन्त उत्कृष्ट एव आधुनिक उदाहरण है.
 
Deepak Sharma: अति सुन्दर
 
Ranjana Roy: समाज के ऐसे प्रतिष्ठित लोगो के बारे में जानकर बहुत अच्छा लगता है ।देवरथ जी को बहुत-बहुत धन्यवाद।
 
Niharika Bhatt: सभी को बहुत बहुत धन्यवाद। पापा फेसबुक पर नहीं होने के कारण वह रिप्लाई नहीं कर पा रहे हैं। उन्होनें भी सभी नमन और धन्यवाद कहा है 😃
 
Rahul Bhatt हमे गर्व है की आज भी हामार ब्रहमन समाज .समाज मे अछे से कार्य रत है हमारा सम्मान ओर बाडा हुआ .
Saroj Tiwari Bahut: sundar jankari
 
Rakesh Sharma: मार्मिक बातें.
 
Rajesh Sharma: Very beautiful thing.. Good to know that we are having such a great person among us who is making our society proud . this is really great to hear and I hope u will always help poor and needy peoples and will always make India proud Bhatt sir.
 
Roy Gunaker: परिश्रमी, ईमानदार, एवं चिन्तनशील सफल होते हैं। इनके ही गुण और ज्ञान, राष्ट्रीय प्रबंधन के तत्व बनते हैं। ” हमारे गौरव – आपको सम्मान”।
 
Sanjay Singh Bhatt भट्ट साहब आप व आपका समूर्ण परिवार भट्ट समाज के गौरव है, ऐसे परिवार को प्रणाम । देवरथ भाई ऐसे सूचना के लिए धन्यवाद।
 
Varun Bhatt: Good
 
Ram Pukar Sharma: Dr.Bhatt and his IPS daughter deserves congratulation and special compliment to the person brought this message in the eyes of the caste people.
 
J Shankar Sharma: चिकित्सक के रूप मे शरीर का उपचार तो करते ही हैं, सुझाव देकर सामाजिक बीमारी के उपचार नें सहयोग देकर डॉक्टर साहब ने प्रसंशनीय कार्य किया है. समाज की पीड़ा पर भावुक होना, इनके दयालु होने का परिचायक है,जो निश्चित ही नीहारिका जी एवं अन्य बच्चों में होगी जो उन्हें काफी ऊँचाई तक ले जायेगा.
 
Pushpkamal Sharma Proud moment.
 
Asha Sharma अपने समाज के एसे लोगो के बारे में जानकर बहुत गर्व होता हैं।
 
Promod Kumar Maharaj Great moment for any Father.
 
Chandra Bhushan Such people only makes their family, village, community and finally the nation proud. I salute him.
 
Sanjay Rai: हमें गर्व है
 
Satya Dev: WE ARE PROUD OF HIM

 

Related posts

Leave a Comment