You are here
मैंने बेटे की शादी में दहेज नहीं मांगा: उषा शर्मा Bihar India 

मैंने बेटे की शादी में दहेज नहीं मांगा: उषा शर्मा

#दहेज का हर पल विरोध मेरा प्रिय विषय है। इस ग्रुप में आज एक पोस्ट पर छपरा की शिक्षिका Usha Kumari Sharma का एक कमेंट पढ़ा कि मैंने (अपने छोटे बेटे की शादी में) दहेज नहीं मांगा। उन्होंने इस BBW ग्रुप को चुनौती देते हुए कहा कि (अगर आपको शक है तो सच्चाई) पता लगा लीजिए। उषा जी ने अपना यह कमेंट शायद अपने बेटे का अंगूठी रस्म समारोह होने के बाद इस ग्रुप में कल 24 अप्रैल को लिखा।
 
#छपरा में सरकारी स्कूल में शिक्षिका के पद पर काम कर रहीं उषाजी को मैं भी थोड़ा बहुत जानता हूं। वह बहुत शौक और अरमान से पटना मंथन में आई थीं, सबसे मिलीं। उनके पति (वे बैंक में थे) उस वक्त गुजर गए जब उषाजी जिंदगी का मतलब पूरा नहीं समझती थीं। शायद वह 30-32 की रही होंगी तब। अपनी मेहनत और विवेक से बच्चों को पाला और उन्हें अच्छा इंसान बनाया। वे अच्छे रोजगार में हैं।
 
#उषाजी देवनागरी के बजाय रोमन में हिन्दी लिखती हैं इसलिए उनके दहेज न लेने वाले इस कमेंट को बहुत सारे स्वजनों ने नहीं पढ़ा होगा। वह खुद बताती हैं उस कमेंट में कि (उऩके बेटे की) यह शादी दिल्ली से हो रही है। वह दिल खोलकर लिखती हैं कि इस शादी में आप सभी स्वजनों को अवश्य आना है। यह शादी 20 जून को होगी। मैं आपको (विवाह स्थल का) पता बता दूंगी। कब बताएंगी यह नहीं लिखा।
 
बहरहाल, उन्होंने ताल ठोक कर कहा कि मैंने (शादी तय करने के पहले) दहेज की कोई मांग नहीं की। इसका मतलब है कि उनके बेटे की शादी बेटी वालों की शर्तों पर हो रही है। उनकी घोषणा को हम सच मानते हैं क्योंकि उन्होंने कहा है कि आपको शक हो तो पता लगा लें कि दहेज लिया या नहीं। बहरहाल, वर और वधू दोनों को भावी विवाह के लिए असीम शुभकामनाएं।
 
Comments on BBW group on Facebook:

Amita Sharma: बहुत बढियाँ।बधाइयाँ
Alok Sharma सराहनीय पहल। बधाई हो
Pinky Bhardwaj हार्दिक बधाई ।बहुत अच्छा
Ashish Kumar हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।
 
Amar Nath Sharma वाह! दहेज रूपी बुराई पर करारा प्रहार के लिए उषा जी को मेरा नमस्कार एवं हार्दिक शुभकामनाएँ।
Arvind Kumar Ravi बहुत बधाई उषा जी..
 
Vijay Rai I am witness of this occasion. Madam USHA ji is an example of soft and kind hearted lady. This whole story is true. I strongly verify above post and my Heartiest thanks to Madam that she proved herself about her strong commitment for not accepting of Dowry. Thanks for posting such example in our Social sites..
Awadhesh Kumar Rai बहुत अच्छा एवं सराहनीय कार्य, बधाई हो।
Sharma Nirmala सराहनीय कदम बहुत बहुत बधाई हो।हम सब एक कदम आगे।
Deorath Kumar: ये हुई न बात, बहुत बहुत अभिनन्दन Usha जी
पं. दीपक शर्मा सराहनीय पहल
Anand Shankar बहुत ही सराहनीय कदम।कम से कम आपको देखते हुए ये दहेज के कुछ लोभी लोग कुछ देर के लिए शर्म तो करेंगे। आपने एक अच्छा तमाचा दिया है इन दहेज लोभियों पे।वाह क्या बात है।
Rakesh Sharma: आपने समाज को आईना दिखाने का कार्य किया है।आप मेरे रिस्तेदार हैं तथा छपड़ा जिले के ग्राम फुचटीकला के स्व रामदुलार शर्मा जो राजेन्द्र काँलेज में बड़ाबाबू थे शायद सभी जानते हैं। वे काफी समाजिक व्यक्ति थे जो जातिनामा के सभी लोगों से काफी मधुर संबंध रखते थे
Ravi Sharma बहुत बहुत बधाई हो ‌
Arun Sahar यह बहुत अच्छी पहल है और हमारे समाज को आइना दिखाती है ऊषा जी को बहुत-बहुत बधाई हो
Manher Brahmbhatt I myself refused father-in-law to get marry his daughter as he was giving dowry of gold in 1987
Ranjeeta Kumari बहुत ही सराहनीय कदम🙏
Anil Tiwari सबसे पहले बेटे की शादी की बहुत बहुत शुभकामनाएं,
सराहनीय कार्य का स्वागत करते है सादर/आभार
Prashant Ranjan Roy बहुत ही सुन्दर और अच्छे विचार हैं आपके। और बहुत ही सराहनीय प्रयास है ।
Dinesh Sharma आपने दूसरों के लिये एक अच्छा उदाहरण पेश किया है Roy Shubhasini अगर वास्तव में ऊषा जी ने दहेज नहीं मांगा है तो, यह अपने आप में बहुत ही सराहनीय कदम है, साथ ही साथ दहेज लोभी समाज के लिए सबक भी है।श्री मती ऊषाजी को बहुत बहुत बधाई-बेटे के विवाह के लिए भी और साथ ही समाज का आदर्श बनने के लिए भी
Alok Kumar Bhatt Great work for this corrupted society….
Subodh Kr Sharma बहुत सराहनीए कार्य।बहुत बहुत बधाई
Bacha Tiwari दुल्हीन आप ने बहुत ही सराहनीय कदम उठाया और विकी को शगाई की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं।
Pramod Sharma नहीं माँगा या नहीं लिया स्पष्ट करें।
Surendra Rai बहुत ही उम्दा कार्य। बधाई वर वधु एवं दोनों परिवारों को।
Rekha Rai: बड़ी बात है।दहेज रूपी दानव का अंत ऐसे ही होगा।
उषा बहन जैसी ही सोच हर लड़के वालों की होना चाहिए।
Priyanka Roy: वाह, हार्दिक बधाई व अभिनंदन उषा जी ..👌👌👍👍
Basuki Roy उषा मैडम को धन्यवाद एवं बधाई।आप जैसे लोग ही दहेज दानव का विरोध कर सकते हैं, सबको हिम्मत नहीं है।
Manish Kumar This is the wonderful bigning in our social services. i hope all of them is thinking about you thank’s
Naina Sharma Great work sub ko thinking ase he ho..
Anita Sharma उषा जी को सकारात्मक सोच के लिए नमस्कार
और वधू पक्ष को भी जिन्होंने दहेज रहित शादी का निर्णय लिया. दोनों पक्ष कि जितनी प्रंशसा कि जाए. कम है.मेरे भी दो बेटे हैं मैं भी आपका अनुसरण करूँगी
Sandhya Bhatt सराहनीय कदम 🙏
Ajeet Sharma सराहनीय कदम 🙏

Related posts

Leave a Comment