You are here
आखिर आईपीएस हिमांशु राय ने क्यों की खुदकुशी? India Maharashtra 

आखिर आईपीएस हिमांशु राय ने क्यों की खुदकुशी?

हिमांशु राय को खुदकुशी नहीं करनी चाहिए थी आखिर आम लोग ऐसे आईपीएस अफसर से क्या प्रेरणा लेंगे?
Written by Roy Tapan Bharati
-दुख है कि खुदकुशी करने वाले आईपीएस अफसर हिमांशु राय अपने ब्रह्मभट्ट समाज से ही थे, मेरी राय में उनको यह कदम नहीं उठाना चाहिए था। हिमांशु राय महाराष्ट्र के सीनियर आईपीएस अफसर थे, 55 महीने से वह ब्लड कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। आखिरकार जिंदगी से हारकर उन्होंने दो दिन पहले खुदकुशी कर ली जो एकदम गलत कदम था। पर मैं समझता हूं कि बीमारी के कष्ट ने उन्हें अंदर से तोड़ दिया था।
 
-आत्महत्या की खबर मुझे हमेशा विचलित करती है और ऐसी खबरों को मैंने कभी महत्व नहीं दिय़ा। अपने अखबारों में ऐसी खबरों को कभी भी तवज्जो नहीं दी।
 
-आज शाम अहमदाबाद में रह रहे सीनियर आईपीएस अफसर Rajendra Brahmbhatt जी से मोबाइल फोन पर बात हुई तो उन्होंने कहा कि हिमांशु जी आईपीएस में उनसे थोड़े सीनियर थे और वे गुजरात में वलसाड जिले के ब्रह्मभट्ट थे। उनके पूर्वज वहां दसौंधी सरनेम लिखते थे। उनके पिता बाद में मुंबई जाकर बस गए और हिमांशु राय वहीं पढ़ाई कर आईपीएस बने। हिमांशुजी ने राय सरनेम क्यों अपनाया इसका खुलासा नहीं हो सका।
-राजेंद्रजी की हिमांशु जी से प्राय: फोन और चैट पर बात होती थी। राजेंद्र जी ने दो-तीन महीने पहले हिमांशुजी को मैसेज भेजकर जल्द स्वस्थ होने की शुभकामना दी थी। हिमांशुजी ने उनको जवाब भी दिया। पर जब दो दिन पहले उन्हें आत्महत्या की खबर आई तो वे चौंक पड़े। स्व. हिमांशु राय को Brahmbhattworld ग्रुप की ओर से श्रद्धांजलि।
Comments on facebook :
J Shankar Sharma जिन्दगी में किसी के सामने घुटने न टेकने वाले बहादुर व्यक्तित्व ने जिन्दगी से धीरे धीरे पराजित होने के बजाय अपनी मर्जी से विदा होना स्वीकार किया.
 
Deorath: We lost the brilliant and exceptional officer of Mumbai Police, he was battling with cancer ,सादर श्रद्धांजलि
 
Wakil Maharaj Very sad. He was very good, dedicated, honest we should proud of him.
 
Rekha Rai: इतनी बीमारी के साथ इस कदर टूट जाना कारण बन गया खुदकशी का। हिम्मत बरकरार रखना था।खुदकशी नही करना था।
Deepak Ray It’s a big irrecoverable loss to our community. May the holy soul rest in peace and may Almighty give strength to his family to cope up with the grief.
 
Abheeshek Bhatt बेहद दुखद है…जहां तक मैं हिमांशु रॉय जी को जानता हूँ….उनसे मिलकर बड़ी प्रेरणा मिलती थी।
 Sanjay Singh Bhatt दुःखद समाचार भगवान शिव उनकी आत्मा को शान्ति दे व उनके परिवार को इस दुःख को सहने की क्षमता दे
Geeta Bhatt कितनी अधिक पीडा रही होगी जब हिमांशु जी ने यह कदम उठाया । कुछ भी हो ऐसा नही करना चाहिए था।
 
Dalip Sharma अत्यंत दुखद: ऐसे व्यक्तित्व का असमय चले जाना अत्यंत दुखद है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. परंतु उनकी उस समय की मनोस्थिति को समझ पाना एक आम आदमी के लिए संभव नहीं है.
 
Pankaj Dasondhi
Pankaj Dasondhi श्रद्धांजलि।।। वैसे परिस्थितियां कभी कभी इंसान को अंदर से इतना तोड़ देती की कोई आत्महत्या जैसाघातक कदम उठा लेता हैं। जिसकी पीड़ा की हम सिर्फ कल्पना कर सकते हैं वास्तव में वे अंदर से बिल्कुल टूट चुके थे।
 
Sandeep Sharma: मुझे critical illness से बहुत darr लगता है… Unkey takleef ka andaaza lagana mushkeel hai…
 
Ashok Sharma ऊफ ये बहुत ही अफसोस की बात है । आत्महत्या ।भगवान् उनकी आत्मा को शांति दे।
Rohit Sharma RIP….he is a fighter….it’s a big loss for humanity.Unke jaisa fighter 55 month tak ladta Raha.
 
Durgeshwar Ray कभी कभी शारीरिक पीड़ा मानसिक पीड़ा में तब्दील हो जाती है जो असहनीय हो जाती है। फिर भी जो हुआ, अति दुखद समाचार है।
 
Sunil Sharma So sad he real hero of Maharashtra police.meri unse mulakat Maharashtra election me hui thi
 
Omprakash Sharma बेहद दुखद समाचार चैनल न्यूज़ में देखा।  इस बीमारी का नाम ही ईंसान को सब्र तोड़ देता है, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे
 
Bipin Kumar सादर श्रद्धान्जलि।कैन्सर के दर्द को बर्दाश्त करना अत्यंत कठिन होता है।ईश्वर उनके आत्मा को शान्ति प्रदानकरे।सूचना के लिए धन्यवाद।
 
Anupama Rai बहुत ही दुखद घटना है ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दें ,न्यूज चैनल में मैने देखा ऐसा कदम इन्सान तब उठाता है जब वो किसी दर्द को झेलते झेलते टूट जाता है हर इन्सान जीना चाहता है उन्हें कितना कष्ट रहा होगा जो उन्हें ऐसा कदम उठाना पड़़ा ,हलाकि ये कदम गलत है । भगवान उनके परिवार को इस दुखद घटना से निकलने की शक्ति प्रदान करे।
 
Kamlesh Roy This is a disease and there is no fault of individual in all such cases. I wish God may give peace to his departed soul and strength to his family to bear this loss.
 
Satpal Bhardwaj बहुत ही दुखद घटना है ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दें ,न्यूज चैनल में मैने देखा ऐसा कदम इन्सान तब उठाता है जब वो किसी दर्द को झेलते झेलते टूट जाता है हर इन्सान जीना चाहता है उन्हें कितना कष्ट रहा होगा जो उन्हें ऐसा कदम उठाना पड़़ा ,हलाकि ये कदम गलत है । भगवान उनके परिवार को इस दुखद घटना से निकलने की शक्ति प्रदान करे।
 
Tripurari Roy: इंसान मजबूरी में ही कोई कदम उठाता है। दुखद घटना। कई बार राजनेताओं के दबाव में भी ऊंचे पदासीन लोग खुदकुशी करते हैं।
 
Sanjay Singh Bhatt दुःखद समाचार भगवान शिव उनकी आत्मा को शान्ति दे व उनके परिवार को इस दुःख को सहने की क्षमता दे
 

Related posts

Leave a Comment