You are here
उस ब्रह्मभट्ट गाँव में गरीबी देखकर मन द्रवित हो उठा India Jharkhand 

उस ब्रह्मभट्ट गाँव में गरीबी देखकर मन द्रवित हो उठा

-डॉ. हरेन्द्र कुमार शर्मा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, मरकच्चो, कोडरमा, झारखंड की कलम से
 
-(मेरे पति मेडिकल पेशे में बिजी रहने के कारण फेसबुक पर नहीं हैं इसलिए मेरे पोस्ट के जरिए उनका यह लेख जारी हो रहा है. हमारा मकसद डॉक्टर साहेब का प्रचार नहीं बल्कि समाज के हालात से अवगत कराना है- अमिता शर्मा, रांची)
 
स्वजनों,
 
सरकार की तरफ से बहुत सारी मेडिकल योजनाएं हैं जिसके लिए मुझे अपनी टीम के साथ अपनेे इलाके के लगभग हर गांव में “संध्या स्वास्थ्य चौपाल” के माध्यम से ग्रामीणों के रुबरु होना होता है। जैसे- टीकाकरण, प्रसव पूर्व मेेडिकल जांच, ट्यूबरकुलोसिस, कुष्ठ, महिला-पुरुष नसबंदी, किशोरी स्वास्थ्य योजना, बाल विकास योजना इत्यादि। इसी दौरान मैं एक गाँव बभांडी (babhandi) मेें पहुुुंचा जहाँ के ग्रामीण के राय सरनेम देखकर उनसे जाति पूछा तो पता चला कि वो लोग भी ब्रह्मभट्ट हैं। उस गाँव में उनकी संख्या 90% प्रतिशत है। बाकी के 10% अन्य जाति से हैं।
 
वे अपने समाज के हैं जानकार बहुत खुशी हुई, पर उनके मेडिकल के बाबत जानकारी के अभाव और गरीबी के कारण गंभीर बीमारियों से ग्रसित देखकर बहुत दुख भी हुआ। अब जानकारी होने पर योजना के तहत मैं उनकी बीमारियों के इलाज में पूरी तरह जुट गया और हर संभव प्रयासरत हूँ कि उनका इलाज सही ढंग से हो। ट्यूबरक्यूलोसिस से पीड़ितों की संख्या इस गांव में ज्यादा है।
 
मेरा यह दौरा उस गांव में दो दिन पहले हुआ था। यह गाँव मेरे प्रखंड मरकच्चो मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूरी पर जबकि कोडरमा रेलवे स्टेशन से 50 किलोमीटर की दूरी पर है। बभांडी गांव से 2-3 किलोमीटर के तहत 2 और गाँव है जिसमें 30% आबादी ब्रह्मभट्ट की है। गाँव का नाम बदुलीया एवं नतरिगो है।
 
मैं हर संभव प्रयास करूंगा कि उस गांव के निवासियों को तमाम सरकारी मेडिकल योजनाओं का लाभ अच्छी तरह से मिले। इसके लिए उन्हें भी खुद आगे आना होगा। मैं और अपनी मेडिकल टीम के साथ कुछ तस्वीरे यहाँ साझा कर रहा हूँ। आप अपनी राय खुले दिल से दे सकते हैं, पर सकारात्मक विचार हो, धन्यवाद। -डॉ. हरेन्द्र कुमार शर्मा, कोडरमा
Comments on facebook group:
Anjana Sharma: अमिता, हरेंद्र जी को इस नेक काम के लिए बधाई।
 
Arun Sajjan बहुत सुंदर प्रयास ,हार्दिक बधाई!
 
Rakesh Sharma डा साहेब को बहुत बहुत साधूवाद की सरकारी सेवा में रहते हुए स्वजातियों के प्रति प्रेम ने उन्हें बेहतर चिकित्सिय सेवा देने का अवसर खोजा।बहुत खुशी की बात है।बहुत लोग सरकारी सेवा में रहते हुए किसी जाति के गाँव में निरिक्षण करने जाते हैं तो अपना जाति छुपा लेते हैं।
 
Pawan Kumar Pandey बहुत बहुत साधुवाद
 
Deorath Kumar डॉक्टर साहब को साधुवाद
 
Ram Sundar Dasaundhi प्रशंसनीय कार्य।आम जनों तक स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ कराते रहिए।
 
Amod Kumar Sharma सराहनिय कार्य है।
 
Roy Tapan Bharati: डाॅक्टर हरेंद्रजी, एक भावुक और सामाजिक इंसान हैं। अतः यह स्वाभाविक है कि उस गांव की पीड़ा उनसे देखी नहीं गई।
 
Sanjay Kumar बहुत ही सराहनीय कार्य है
 
Srikant Ray नेक एवं अति प्रशंशनीय कार्य।
 
Sheela Maharaj बहुत ही सराहनीय कार्य है
 
Jyoti Maharaj एक डॉक्टर वैसे भी भगवान से कम नही होते और आपकी यह भावना आपको और उँचाईयों पर ले जायेगी
 
Geeta Bhatt डॉक्टर हरेन्द्र भैया जी अपने कार्य को बड़ी सजगता से करते है उनके बारे मे कई पोस्ट हम सब पढ चुके है ।
इतना ही नही आंखो देखा भी है हम सब ने रांची मंथन मे आपके घर पर ।एक हांथ गाडी के स्टेयरिंग पर तो दूसरा अस्पताल के किसी पेसेनट के बारे मे जानकारी लेते हुए देखा उसके बाद बी मेहमाननवाजी के लिए समय देना। फिर भी चेहरे पर मुस्कान थी समाज के लिए उनका रुझान भी दिखा। सेवा के लिए समर्पित हरेन्द्र भाई को बहुतेरे धन्यवाद1
 
Amita Sharma: आपने याद रखा, बहुत बड़ी बात है।फिर मिलते हैं सभी दिल्ली मंथन में।
 
Bacha Tiwari बहुत ही सराहनीय कार्य है।आपको एवं आपके टीम को बहुत बहुत धन्यावाद।
 
Amita Sharma : आप सभी स्वजनों का तहे दिल से शुक्रिया ।आप सबने सराहा ये बात डॉ साहब तक पहुंच गई,उनके लिए समाज और समाज के लोग बहुत मायने रखते हैं।हमलोग आज तक जहां भी रहे गर्व से कहे कि हम ब्रह्मभट्ट हैं।कभी जाति छुपाने वाली धारणा मन मे आयी ही नही।
 
Pramod Sharma बहुत बढ़िया कार्य।
 
Amita Sharma: जमुआ ब्लॉक गिरिडीह जिला में है। ऐसे कभी समय मिला तो जरूर आऊंगा -हरेन्द्र शर्मा।
 
Ajit Bhatt बहुत ही सुंदर ।
 
Sangita Roy प्रशंसनीय कार्य।
 
Priyanka Roy वाह, जीजाजी अपने नेक व प्रसंसनीय कार्यों के लिये तारीफ के हक़दार हैं । मेरी ढेरों शुभकामनाएं..
 
Dilipkumar Pankaj सराहनीय। स्वजनप्रेम तो आखिर अपना रंग दिखाएगा ही।
 
Grps Raju Roy डाक्टर साहेब बहुत ही सराहनीय कार्य है।आप आगे बढ़ते रहिए हम आपके साथ है।
 
Rekha Rai सराहनीय कदम समाज के लिए उपयोगी
 
Manoj Bhatt marvelous and glorious social work, डॉक्टर साहब को सत सत नमन
 
Ranjit dasaundhi: बहुत सुन्दर सराहनीय प्रयास है समाजिक कल्याण के लिए शुभकामनाएं ओर धन्यवाद
 
Nirupma Sharma बहुत ही उत्तम कार्य ईश्वर आप को सफलता प्रदान करें इस नेक कार्य के लिए मेरी शुभ कामनाएं।

Related posts

Leave a Comment